महाराष्ट्र बजट सत्र 27 फरवरी से 25 मार्च तक जारी होगा

Updated: 10/02/2023 at 12:50 PM
maharashtra-budget-2023-1
महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra budget session) का बजट सैशन 27 फरवरी 2023 से शुरू होगा। यह सत्र 25 मार्च तक जारी रहेगा .9 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis ) बजट पेश करने वाले है.शिंदे-फडणवीस सरकार का सत्ता में आने के बाद का यह पहला बजट है. आखिर इस नए बजट में क्या घोषणा की जाएगी इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.8 मार्च को सौंपी जाएगी महाराष्ट्र की फाइनेंस निरीक्षण रिपोर्टबजट सैशन में 9 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे बजट पेश किया जाएगा. और उसके यानी पहले 8 मार्च को महाराष्ट्र राज्य की फाइनेंस निरीक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल की सिस्टम में कोई राज्य मंत्री नहीं है। इसलिए सरकार पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार ही नहीं किया गया और सैशन से पहले फाइनेंस राज्य मंत्री की नियुक्ति नहीं हो पाई तो विधान परिषद में बजट कौन पेश करेगा। महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 18 वे मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, विपक्ष के नेता, और अभी के उपमुख्यमंत्री जैसे कई सत्ताधारी पदों पर रह चुके हैं। बतौर फाइनेंस मंत्री यह उनका पहला बजट होने वाला है । इसलिए देवेंद्र फडणवीस के नजरिए से यह बजट बहुत अहम माना जा से रहा है। इस बजट में जनता के सुझावों को रिफ्लेक्ट करना चाहिए, इसलिए उन्होंने जनता से बजट के बारे में सुझाव मांगे हैं।Bigg boss 16winner: बिग बॉस का ट्रॉफी प्रियंका के नाम, बनी big boss16 की विजेता, तस्वीर हुई वायरलहिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा मानव धर्म हमारा
First Published on: 10/02/2023 at 12:50 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India