अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
मनामा में मशहूर रेस्टोरेंट अडलिया में एक बुर्के में आई हुई महिला को एंट्री नहीं दी गई। जिसकी वजह सिर्फ इतनी सी थी कि महिला बुर्का पहने हुए थी। हालांकि अभी रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। साथ ही ड्यूटी मैनेजर को भी सस्पेंड किया गया है।
बहरीन की राजधानी मनामा में जाने माने अडलिया रेस्टोरेंट में बुर्के में आई हुई महिला को प्रवेश देने से रोकने का मामला सामने आया है। लिहाजा महिला ने जैसे ही रेस्टोरेंट में एंट्री करने की कोशिश की तो उसे इसकी इजाजत नहीं दी गई। हालांकि इसी घटना के बाद बहरीन टूरिज्म एंड एग्जिबिशन अथॉरिटी (Bahrain Tourism and Exhibition Authority) ने रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है।
अडलिया/नई दिल्ली: हिजाब का मुद्दा अब भारत से बहरीन तक पहुंच गया है। इस्लामिक देश के अडलिया शहर में एक भारतीय रेस्टोरेंट (Lantern Restaurant Bahrain) को प्रशासन की ओर से कथित तौर पर बंद कर दिया गया क्योंकि उसने बुर्का पहनी हुई एक महिला को एंट्री करने से रोक दिया था। वायरल वीडियो में एक नकाब में आई महिला को रेस्टोरेंट में एंट्री करने से रोकता दिखाई देता है। बहरीन न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बहरीन पर्यटन तथा प्रदर्शनी प्राधिकरण (BTEA) ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। उधर, रेस्टोरेंट ने अपने ड्यूटी मैनेजर को भी सस्पेंड कर दिया है। इधर की जैसें ही खबर भारत पहुंची, लोग कई तरह के बातें करने लगे। कुछ लोग हिजाब के सपोर्ट में बातें कर रहे है तो कुछ लोग विरोध में बातें कर रहे हैं।
BTEA ने एक बयान में यह भी कहा, ‘हम लोगों के साथ किसी भी तरह के पक्षपात को स्वीकार नहीं करेंगे, खासतौर पर अगर यह राष्ट्रीय पहचान के संबंध में हो।’ रेस्टोरेंट ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर बताया है कि उसने अपनी जांच के बाद ड्यूटी मैनेजर को भी सस्पेंड कर दिया है। कुछ रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि ड्यूटी मैनेजर एक भारतीय है।
• Lantern Restaurant: ने एक बयान जारी कर कहा कि, ‘लैंटर्न रेस्टोरेंट में सबका स्वागत है। हम 35 साल से भी ज्यादा समय से इस खूबसूरत बहरीन किंगडम में लोगों की सेवा करते हुए आ रहे हैं। यह ऐसी एक जगह है, जहां पर हर कोई अपने परिवार के साथ आकर आनंद उठा सकता है तथा उसे घर जैसा अनुभव भी मिलता है। इस मामले में, जिस मैनेजर ने गलती की है, उसे अब सस्पेंड भी कर दिया गया है। सद्भावना के संकेत के तौर पर लैंटर्न रेस्टोरेंट हमारे सभी बहरीनी पैट्रन के स्वागत के लिए 29 मार्च को फ्री में भोजन की व्यवस्था भी कर रहा है।’
Discussion about this post