अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
• Bank Holidays 2022: अप्रैल में छुट्टियों की भरमार है। कई त्योहारों तथा जयंतियों की वजह से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी ग्राहक अपने काम निपटा सकते हैं।
बैंकों के लिए नए वित्त साल 2022-23 की शुरुआत छुट्टियों से होगी। 1 अप्रैल 2022 से लगातार 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। जबकि पूरे अप्रैल महीने में सिर्फ़ 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस महीने में छुट्टियों की भरमार है। यानी की अप्रैल में सिर्फ़ आधे महीने ही बैंक खुले रहेंगे। अप्रैल महीने में गुड़ी पड़वा, सरहुल तथा बैसाखी जैसे त्योहार हैं तो अनेक जयंतियां भी हैं जिस वजह से बैंकों की छुट्टियां हैं। अगर आपको भी अपने बैंक के ब्रांच में कोई भी जरुरी काम है तो समय से निपटा लें नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, इस दौरान नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिये ग्राहक अपने काम निपटा सकते हैं।
रिजर्व बैंक की द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने की शुरुआत से ही देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको ब्रांच जाना जरूरी हो तो आपको यह भी जरूर जान लेना चाहिए कि किस-किस दिन और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की छुट्टियों की इस लिस्ट में आप अपने शहर तथा राज्य का नाम चेक कर सकते हैं-
• अप्रैल महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल – बैंक क्लोजिंग (सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगी।)
2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्र/उगाडी त्योहार/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) की छुट्टी की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर में भी बैंक बंद रहेंगे।
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश है)
4 अप्रैल – सरहुल की वजह से झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती की हैदराबाद (तेलंगाना) में छुट्टी रहेगी।
9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश है)
14 अप्रैल – डॉ. अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नववर्ष/बिजू/बिहू की छुट्टी के चलते मेघालय तथा हिमाचल प्रदेश को छोड़ कर अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/बिजू/बिहू की वजह से राजस्थान, जम्मू और कश्मीर को छोड़ बाकी जगहों पर बैंक बंद हैं।
16 अप्रैल – बोहाग बिहू (असम में बैंक बंद है)
17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश है)
21 अप्रैल – गड़िया पूजा (अगरतला में बैंक बंद है)
23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश है)
29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा (जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद है)
Discussion about this post