पुस्तक लोकार्पण एवं बहुभाषिक कवि सम्मेलन संपन्न !

Updated: 06/10/2025 at 9:32 PM
पुस्तक लोकार्पण
मुंबई, 6 अक्टूबर 2025
मुंबई में 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित साहित्य संगम संस्था एवं नीलम पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक लोकार्पण एवं बहुभाषिक कवि सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर साहित्यकार श्री सुदाम रामभाऊ कटारे की चर्चित कृति ‘मृत्यु : शाश्वत प्रश्न और भूमिती’ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार श्री राजेश विक्रांत ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आलोक द्विवेदी एवं श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे।

Dinesh Varma

कवि सम्मेलन में मराठी कविवर्य मा. प्रशांत बखुळे, मा. भीमराव शिंदे, मा. देविदास मोरे ने अपनी काव्य प्रस्तुति से श्रोताओं को प्रभावित किया वहीं हिंदी कवियों में डॉ. कृपाशंकर मिश्र, डॉ. कृष्णाकांत मिश्र, पं. श्री रामदयाल उपाध्याय (संस्कृत), श्री जवाहरलाल ‘निर्झर’ (भोजपुरी), श्री दिनेश बैसवारी ‘बैसवारी’, श्री कल्याण यादव (बुंदेलखंडी), श्री हरिसिंह ‘अवधी’ और श्री अनिल तिवारी ‘कड़क’ ने अपनी रचनाओं से वातावरण को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन आर.के. सर के आयोजन तथा रामसिंह सर (अध्यक्ष, साहित्य संगम संस्था, मुंबई) के संयोजन में हुआ। अंत में नीलम प्रकाशन के संपादक श्री दिनेश वर्मा ने सभी अतिथियों, कवियों, साहित्यप्रेमियों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया
First Published on: 06/10/2025 at 9:32 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India