अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
दुनिया भर के साथ साथ हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ (Fast and Furious) की भारत में भी फैन फोलोइंग जबरदस्त है। इस फिल्म के हर किरदार को दर्शकों का प्यार मिलता है।
लंबे समय से फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast Furious 10) की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर अब सामने आई है। जो कि जाहिर तौर पर उनका दिल तोड़ देगी। पहले ही दुनिया भर में फैली माहामारी (Covid 19) के वजह से फास्ट एंड फ्यूरियस 10 को कई रिलीज डेट आगे पीछे हुई हैं। जिनसे फैंस को निराशा हाथ लगी तथा एक बार फिर से फैंस मेकर्स के फैसले से हैरान परेशान होने वाले हैं।
• फिर आगे बढ़ी सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘Fast and Furious’ रिलीज डेट (Postponed)
फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast and Furious )जो कि यूनिवर्सल पिक्चर्स की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी है। फिल्म की 10वी सीरिज जहां 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज़ होने वाली थी। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को फिर से आगे बढ़ाकर 19 मई 2023 कर दिया है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर साझा किया है कि विन डीजल स्टारर की रिलीज़ की डेट को स्थगित कर दिया गया है तथा अब इसे 19 मई, 2023 को रिलीज़ किया जाएगा।हालांकि इसकी डेट के बदलने के वजह से फिल्म मेकर्स या प्रोडक्शन हाउस के ओर से नहीं बताया गया है।
• भारत में करोड़ों फैंस
फिल्म के निर्माता जस्टिन लिन लंबे समय तक चलने वाली ब्लॉकबस्टर कार-टू-स्पाईज़ फ़्रैंचाइज़ी की लास्ट सीरिज का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें विन डीजल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा भी टायरेस गिब्सन, सुहं कांग, क्रिस लुडाक्रिस, ब्रिज जोर्डाना तथा मिशेल रोड्रिगेज की भी वापस आने की उम्मीद हैं।
दुनिया भर के साथ साथ हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ (Fast and Furious) की भारत में भी फैन फोलोइंग जबरदस्त है। इस फिल्म के हर किरदार को दर्शकों का प्यार मिलता है।
• सुपरहिट फिल्म सीरीज Fast and Furious 10 तथा 11 होगा आखिरी पार्ट
कुछ महीने पहले विन डीजल (Vin Diesel) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बता कर फैंस को टैंशन में डाल दिया था कि हर कहानी का एक ना एक दिन अंत होता है। भले ही सागा का एंड होगा, परंतु फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast and Furious )सिनेमैटिक यूनिवर्स चलती रहेगी। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होना भी जरूरी है। फिनाले की कारण होती है। मुझे लगता है कि ये फ्रेंचाइजी वो डिजर्व भी करती है। विन के मुताबिक ये फ्रेंचाइजी बहुत लंबी चली है और अब इसका समाप्ति ज़रूरी हैं।
Box Office: Bheeshma Parvam केरल में अब तक का सबसे बड़ा शनिवार
• सुपरहिट फिल्म सीरीज Fast and Furious 9 ने तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड
फास्ट एंड फ्यूरियस की 9वीं कड़ी जो कि 25 जून को रिलीज हुई थी। अमेरिका तथा यूरोप समेत 15 देशों में इस फिल्म को कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत ही रिलीज किया गया था। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने लगभग 1000 मिलियन डॉलर्स के कारोबार का आंकड़ा भी छुआ था। दुनिया भर में इस फिल्म को बहोत सारा प्यार मिला।
Discussion about this post