मिथिलेश मिश्र
प्रसिद्ध सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था भारतीय सदविचार द्वारा स्थापित २१वां डाॅ.राममनोहर त्रिपाठी पुरस्कार उद्योगपति,शिक्षाविद ,समाजसेवी श्री कुमार बिहारी पाण्डेय को और चतुर्थ ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार सुप्रसिद्ध पत्रकार,लेखक विमल मिश्रा को भारतीय सदविचार मंच सभागृह दहिसर (पूर्व) में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डाॅ.ओंकारनाथ मिश्रा ,डाॅ बृजेश पाण्डेय और श्री प्रेमचन्द्र (बाबा)तिवारी को कोविड योद्धा सम्मान से नवाजा गया।इस अवसर सदविचार मंच के संस्थापक डाॅ.राधेश्याम तिवारी द्वारा संकलित पुस्तक ‘शुभ विचार’ का लोकार्पण भी किया गया।इस अवसर पर हास्य सम्राट सुरेश मिश्र,गीतकार रासबहारी पाण्डेय,गायक दीपक खेर,कवि सुशील कुमार ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत किया ।
समारोह की अध्यक्षता सांसद गोपाल शेट्टी ने किया। गोपाल शेट्टी ने डॉ राधेश्याम तिवारी और भारतीय सदविचार मंच के कार्यों को याद करते हुए कहा कि इनकी समाज सेवा अभिनंदनीय है।
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि भारतीय सदविचार मंच और डॉ राधेश्याम तिवारी जी जैसे विशाल व्यक्तित्व के बिना सामाजिक कार्य सम्भव नहीं हैं।
समारोह में अनेक विद्वतजन एवं गणमान्य उपस्थित थे। संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ शिवश्याम तिवारी ने आये हुए अतिथियों का सम्मान किया।
Discussion about this post