अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
हमारे भारत देश में ऐसे बहोत सी कहानियां और किस्से हैं जो लोगों के सामने नहीं आ पाते हैं। क्योंकि उन्हें कोई जरिया नहीं मिल पाता है। जिससे उनकी दर्द भरी कहानी दुनिया के सामने आ सके और उनके जीवन का सबक एक बन सके। बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है एक ऐसी कहानी जो आज तक किसी ने नहीं सुनी। एक ऐसी महिला जिसने अपने जीवन में बहुत दयनीय स्थिति देखी और वह महिला एक वेश्या के रूप में मशहूर हुई। उस शक्स का नाम है गंगूबाई काठियावाड़ी जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
• कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी? (Gangubai Kathiyawadi)
गंगूबाई काठियावाड़ गुजरात के एक सम्मानित परिवार की इकलौती बेटी थी। जिन्हें आगे चलकर उनके जीवन के
कठिन परिस्थितियों ने उन्हें अपराधी, डॉन, एक वेश्या, बिजनेस वूमेन बना दिया। ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई पहली ऐसी महिला थी जो 60 के दशक में डॉन की तरह रहती थी कोई भी उनसे पंगा लेने से पहले सौ बार सोचा करता था। गंगूबाई एक कोठा चलाया करती थी जिसकी पूरे देश में कई सारी ब्रांच भी थी।
• गंगूबाई काठियावाड़ी का शुरुआती जीवन (Gangubai Kathiyawadi Early Life)
गंगूबाई काठियावाड़ी का जन्म गुजरात के काठियावाड़ नामक जगह पर हुआ था। गंगूबाई काठियावाड़ी के परिवार के सदस्य बेहद सम्मानजनक परिवार के थे। जो की बेटियों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने में विश्वास रखते थे। और गंगूबाई उनके परिवार की इकलौती बेटी थी जिन्हें वे पढ़ा लिखा कर कुछ बनाना चाहते थे, पर गंगूबाई की दिलचस्पी पढ़ाई में नहीं बल्कि फिल्मों में ज्यादा थी। गंगूबाई काठियावाड़ी का जन्म 1939 में हुआ था। गंगूबाई हमेशा से ही हीरोइन बनने का सपना देखा करती थी और वे मुंबई जाने की बातें किया करते थे।
• गंगूबाई काठियावाड़ी विवाह के बाद का जीवन (Gangubai After Marriage)
• गंगूबाई के पति ने शादी के बाद 500 रुपये में उनको कोठे पर बेच दिया
गंगूबाई और उनके पति रमणीक दोनों गुजरात से मुंबई जा पहुंचे और वहां पर वे एक साथ रहने लगे। और कुछ समय बाद रमणीक ने उसे यह कहकर 1 औरत के साथ भेज दिया कि ये मेरी मौसी है मैं हम दोनों के लिए एक अच्छा और नया घर ढूंढ रहा हूं और तब तक तुम मेरी मौसी के साथ उनके घर पर ही रहो। रमणीक ने झूठ बोलकर गंगू को कोठे वाली के हाथों 500 रूपए में बेच दिया। पर गंगूबाई नहीं जानती थी रमणीक ने उसे जिसके हाथों सौंप रहा है वह मुंबई के मशहूर जगह कमाठीपुरा रेड लाइट एरिया की एक कोठे वाली है।
• किस दर्दनाक घटना के बाद गंगूबाई बनी कोठेवाली ?
जब गंगूबाई मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में जब सबसे अनजान थी, उस समय गंगूबाई ने अपनी परिस्थितियों से समझौता भी किया था। और तब वहां पर एक वहशी दरिंदा जिसका नाम शौकत खान था जिसने गंगूबाई के साथ जबरदस्ती की और पूरी रात उनको इस कदर नोच खाया कि उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई। और उसके बाद शौकत खान गंगूबाई को बिना पैसे दिए ही वहां से चला गया। गंगूबाई की उस समय इतनी ज्यादा बुरी हालत हो गई थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया। जब गंगूबाई पूरी तरह से ठीक हो गई तब उसने उस आदमी के बारे में पूरी जानकारी निकालने के लिए खुद ही कोशिश किया। और तब गंगूबाई को पता चला कि शौकत खान नाम का वह व्यक्ति मशहूर डॉन करीम लाला के साथ काम करता था।
गंगूबाई ने करीम लाला के पास जाकर, शौकत खान की वो हरकत बताई। उसके बाद करीम लाला ने गंगूबाई की रक्षा करने का प्रण ले लिया। करीम लाला ने शौकत खान को गंगूबाई भाई के साथ किए जाने वाले अत्याचार के लिए बेहद कड़ी सजा दी।और गंगूबाई ने करीम लाला को राखी बांध कर उनको अपना मुंह बोला भाई बना लिया। जिसके कारण उसी दिन से गंगूबाई को कमाठीपुरा में डॉन के नाम से भी जाना जाने लगा। और मुंबई के लोग जितना करीम लाला से डरते थे उतना ही वे गंगूबाई से भी खौफ खाने लगे। धीरे धीरे वे प्रचलित होती गई और उन्होंने रेड लाइट एरिया में काम करने वाली वेश्याओं के लिए भी बहुत से सकारात्मक काम किए।
गंगूबाई का कहना था कि अगर मुंबई में रेड लाइट एरिया में काम करने वाली औरतें ना हो तो मुंबई की औरतों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। भले ही गंगूबाई वेश्यावृत्ति में पूरी तरह से रंग चुकी थी किंतु वह अपने यहां पर किसी भी ऐसी महिला को नहीं रखती थी जिसका वहां पर रहने का या काम करने का मन ना हो।
गंगूबाई का पूरा नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था पर बाद में मुंबई के रेड लाइट एरिया में उन्हें गंगू के नाम से जाना जाने लगा।
गंगूबाई के जीवन में उनके साथ जो भी घटनाएँ हुई और जिस तरह से उन्हें मुंबई के डॉन की बहन बना दिया गया, इन सारी बातों को लेकर उनका नाम माफ़िया क्वीन ऑफ मुंबई की किताब में शामिल किया गया है।
गंगूबाई ने वेश्याओं के साथ-साथ उन्होंने मुंबई के बहुत से अनाथ बच्चों के लिए भी बहुत बड़े बड़े काम किये।
मुंबई में वेश्याओं के खिलाफ आंदोलन में भी उन्होंने वेश्याओं का नेतृत्व स्वयं किया।
मुंबई के डॉन करीम खान की मुंह बोली बहन होने की कारण उन्हें भी मुंबई की लेडी डॉन कहा जाने लगा था।
• गंगूबाई काठियावाड़ी बॉयोपिक फिल्म (Gangubai Kathiyawadi Biopic Film)
गंगूबाई के जीवन की अब पूरी कहानी को जल्द ही बॉलीवुड के बड़े परदे पर दिखाया जाएगा। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इस फिल्म को खुद डायरेक्ट कर रहे है। इस फ़िल्म में गंगूबाई का किरदार आलिया भट्ट करते हुए दिखेगी। आलिया भट्ट को इस फ़िल्म में अभिनय करने के लिए काठियावाड़ भाषा भी सिखाई गई। जिसमें उन्हें रेड लाइट एरिया की गंदी गंदी गालियां भी सिखाई गई हैं। इस फिल्म के जरिए जहां एक तरफ गंगूबाई के जीवन की तकलीफ दिखाई गई है और उनका साहस दर्शाया गया हैं। वहीं मुंबई में मौजूद रेड लाइट एरिया की असलियत भी अब बड़े पर्दे पर संजय लीला भंसाली द्वारा दिखाई गई हैं। फिल्म की कास्टिंग पूरी हो गई है, इस फिल्म में आपको अजय देवगन भी नज़र आएगें।
• कब रिलीज़ हुई गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म ? (Release Date)
रिलीज डेट- 25 फरवरी 2022
• कब आ रही है गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर (Gangubai Kathiyawadi Movie in OTT)
गंगुबाई कठियावाड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स ज़ी के पास है। लेकिन अब यह फिल्म नेटफ्लिक्सओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग देख सकते हैं। हालांकि यह फिल्म थिएटर में 25 फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
• गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म पर विवाद (Gangubai Kathiyawadi Movie Debate)
भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा अभिनीत गंगूबाई काठियावाड़ी की मूवी रिलीज हो चुकी है। और लोगों को यह फ़िल्म काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
हालांकि ट्रेलर के रिलीज होते ही पिक्चर विवादों में फंसती भी दिखाई दे रही है। इसी बात ने पिक्चर को बनाने वाले लोगों की चिंताएं भी बढ़ा दी है।
• आइये जानते हैं क्यूँ और क्या विवाद हो रहे हैं?
दरअसल बात यह है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के परिवार वालों के द्वारा पिक्चर को बनाने वाले संजय लीला भंसाली और पिक्चर की कहानी के लेखक हुसैन जैदी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया गया है, क्योंकि गंगूबाई काठियावाड़ी के परिवार के अनुसार इस पिक्चर के अंदर गंगूबाई की इमेज सही नहीं पेश की गई है, बल्कि उनकी इमेज पिक्चर के अंदर एक वेश्या के तौर पर दिखाई गई है और इसीलिए गंगूबाई के परिवार वालों ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। आपकों बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी एक सामाजिक काम करने वाली महिला थी परंतु पिक्चर के अंदर उन्हें एक वेश्या के तौर पर दिखाया गया है और इसी वजह से गंगूबाई के परिवार वाले काफी ज्यादा गुस्सा हैं और उन्होंने पिक्चर के खिलाफ कोर्ट में केस भी कर दिया है। गंगूबाई के परिवार के वकील का नाम नरेंद्र है। और उन्होंने कहा है कि, जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही उनकी फैमिली काफी परेशान है। उनकी पिक्चर के अंदर गंगूबाई की जो इमेज दिखाई गई है वह बिल्कुल भी सही नहीं है। पिक्चर के अंदर उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक प्रॉस्टिट्यूट के तहत दिखाया गया है। इससे उनकी इमेज को नुकसान हो रहा है।
Discussion about this post