वैभवी पाठारे – The Face of india
इन दिनों अगर किसी सेलिब्रिटी के प्यार की चर्चा मशहूर हो रही हो तो उनमें एक नाम बड़ा ही चर्चित है, वह है ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद। ऋतिक रोशन और सबा आजाद के डेटिंग की खबरें आजकल सुर्खियों में है। ऋतिक और सबा का उनकी खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया। दोनो को आए दिन डिनर या लंच डेट पर कभी फैमिली के साथ तो कभी अकेले में देखा गया है। कुछ ही दिन पहले ऋतिक ने सबा के स्टेज परफॉर्मेंस से पहले उन्हें प्रेरित करने पहली बार एक पोस्ट शेयर किया था।
दरअसल सबा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह इनका मैडबॉय/मिंक नाम का एक फंक बैंड चलाते हैं, जिसके लिए वह पुणे में एक शो के लिए रवाना हुए थे। इसी शो के लिए ऋतिक ने पोस्ट शेयर किया लिखा” kill it you guys” उनको प्रेरित करने तथा अपने तरीकेसे उन्हें शुभकामनाएं देने। ऋतिक का यह पोस्ट सबा और उनके रिश्ते की चर्चा को तूल देता है।
Discussion about this post