हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India
टाटा स्टील के तिमाही नतीजों में कंपनी का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 159 फीसदी बढ़कर 9573 करोड़ रुपए हो गया l एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3697 करोड़ रुपए थाl
टाटा स्टील का स्टॉक इस समय 9.85 फीसदी के उछाल के साथ 1204 रुपये पर ट्रेड कर रहा हैl टाटा स्टील ने 4 फरवरी को दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे जारी किए था l नतीजों के बाद टाटा स्टील का शेयर 4 फरवरी शुक्रवार को 9.7 से बढ़कर 1176.3 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था l
पिछले एक साल में टाटा स्टील के शेयरों का रिटर्न 79 से ज्यादा आया है lस्टॉक में इस बढ़त को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स ने टाटा स्टील पर खरीद की रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टारगेट 2000 रुपये के ऊपर जा सकता है l बताया जा रहा है कि कंपनी को घरेलू स्टील कीमतें मजबूत रहने की उम्मीद हैl
बता दें कि टाटा स्टील के तिमाही नतीजों में कंपनी का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 159 फीसदी बढ़कर 9573 करोड़ रुपए हो गया l एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3697 करोड़ रुपए तक का था l जबकि एक तिमाही पहले टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11,918 करोड़ रुपए का किया था l कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 45 फीसदी बढ़कर 60,783 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 41,935 करोड़ रुपए थी l
टाटा स्टील के नतीजों और स्टॉक की चाल को देखते हुए JP MORGAN ने कहा कि नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है और कर्ज में काफी कमी आई है l ये स्टॉक में सभी लोगो को अच्छा प्रॉफिट मिला है l टाटा स्टील जैसा स्टॉक काफी समय से अच्छा तेजी में चल रहा है l स्टील की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी हैl ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर रेटिंग की राय दी है और इस स्टॉक के लिए 1850 रुपये का लक्ष्य दिया हैl
सीएलएसए लिमिटेड (CLSA) ने कहा है कि कंपनी के नतीजे (EBITDA) अनुमान के मुताबिक रहा है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने कर्ज में कमी की हैl ऊंचे एनर्जी कॉस्ट के चलते यूरोपीय मुनाफे पर असर पड़ा हैl सीएलएसए ने इस स्टॉक को खरीद की सलाह देते हुए इसका लक्ष्य 1820 रुपये प्रति शेयर तय किया है l
Discussion about this post