mika singh new show swayamvar | वैभवी पाठारे – The Face Of India
मीका सिंह को भी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और एलिजिबल बेचरल सिंगर्स में गिना जाता है। उनका नाम कई सेलिब्रिटीज के साथ जोड़ा जा चुका है लेकिन हकीकत में वह अभी तक सिंगल रहे है। मीका सिंह के स्वयंवर को लेके दर्शकों के बहुत चर्चा हो रही है, जल्द ही मीका सिंह लेके आ रहे है अपने स्वयंवर का शो नेशनल टेलीविजन पर। मीका सिंह के पहले कई सेलिब्रिटीज का स्वयंवर का शो आ चुका है जैसे रखी सावंत, मलिका शेरावत, शहनाज गिल। अब फैंस का उत्साह मीका सिंह के स्वयंवर की तरफ है। यही नहीं तो जब शो के मेकर्स ने मीका सिंह तक यह बात पहुचाई तब मीका सिंह ने 50 करोड़ रूपये की मांग की फीस के तौर पे।
दर्शकों येभी जानना चाहते है की क्या रखी सावंत होंगी इस शो का हिस्सा? कुछ दिनों से राखी सावंत और मीका सिंह का बर्थडे वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मीका सिंह उन्हें किस करते है और यह बात बहुत सुर्खियों में चल रही है। हाली में रखी अपने पति रितेश से भी अलग हो चुकी है जिसके वजहसे फैंस को अब यह उम्मीद है की रखी इस शो में नजर आएंगी।
Discussion about this post