Updated: 12/04/2025 at 1:01 PM

Mumbai : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने सफल प्रत्यार्पण के बाद कांग्रेज नेताओ के बयान के बाद शिवसेना नेता ने संजय निरुपम ने बड़ा हमला बोला। संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेज के नेताओ को आतंकवाद राजनीतिक करने के बजाए केन्द्र सरकार को बधाई देनी चाहिए। संजय निरुपम ने कहा की मुंबई के हमले को वांटेड तहव्वुर राणा को भारत में लाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया। संजय निरुपम ने कहा की कांग्रेज के नेताओ का भारत का सबसे बड़ा शत्रु तहव्वुर राणा से प्रेम हो गया है। संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेज की नेता पी चिदंबरम ने तहव्वुर राणा को भारत लाने का पूरा श्रेय लेने की कोशिश की। संजय निरुपम ने कहा कि पी चिदंबरम कृत नींदनीय है। संजय निरुपम ने कहा कि 2009 ने यूपीए सरकार के अनुसार एनआईए ने 11 नवंबर 2009 में तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है। लेकिन 2011 में अमेरीका के खिलाफ तहव्वुर राणा को बरी कर दिया था। लेकिन कांग्रेज सरकार इसका विरोध नही किया।
यह भी पढ़े –Elphinstone Bridge: मुंबई का एल्फिंस्टन ब्रिज आज से कितने साल तक रहेगा बंद
पीएम मोदी को दिया श्रेय
संजय निरुपम ने कहा कि यूपीए सरकार 2014 में गिर गई थी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण नई सरकार आई। संजय निरुपम जी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सयुक्त प्रेम कॉन्फ्र्स की अपील की थी। अगर आतंकवाद को खत्म करना है तो भारत के आरोपी को प्रत्यपर्ति करना चहिए। एनआई ने फिर से सुनवाई के बाद तहव्वुर राणा से प्रत्यर्पित से मांग की ।अमेरीका के सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की। तहव्वुर राणा को भारत सौप दिया गया। संजय निरुपम जी ने कहा की इसका सारा श्रेय केन्द्र सरकार को जाता है। Mumbai 26/11 को एक बहादुर पुलिस शाहिद हो गया। इसमें निर्दोष लोग मारे गए। अर्थात सत्तारूढ़ कांग्रेज को झूठा प्रचार किया। इसके पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक का हाथ था। आज कांग्रेज तहव्वुर राणा के प्रत्यपर्ण का श्रेय लेने को कोशिश कर रहे थे।First Published on: 12/04/2025 at 1:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments