
Mumbai Police News | अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
•Mumbai/ मुंबई:- Mumbai Police News मायानगरी की मुंबई पुलिस का शुमार देश की बेहतरीन पुलिस फोर्स में माना जाता है। हालांकि कभी-कभी डिपार्टमेंट के कुछ पुलिस अधिकारियों की वजह से इसकी छवि पर धब्बा भी लगता रहता है। अभी ताजा मामला बीती 19 मार्च की रात दो बजे का है। शब-ए- बरात की इस रात को भायखला के नारियलवाड़ी कब्रिस्तान के पास पुलिस की मौजूदगी में कुछ टपोरी(अपराधी) किस्म के लड़कों ने ई टीवी के उर्दू(डिजिटल) पत्रकार शाहिद अंसारी के साथ बदतमीजी की। पीड़ित पत्रकार का आरोप यह है कि इस मामले पर पुलिस वहां मूकदर्शक बनी रही और वहाँ आरोपी युवक बदतमीजी करते रहे। अंसारी से बदतमीजी करने और धमकाने वाले शक्स का नाम काशिफ अजमेरी है।
• Mumbai Police News आखिरकार क्या है पूरा मामला ?
पत्रकार शाहिद अंसारी के मुताबिक 19 मार्च की रात 2 बजे के आसपास जब वह भायखला इलाके से गुजर रहे थे उस समय सफेद रंग का कुर्ता और धोती पहने हुए एक युवक उनके पास आया और उनसे पूछा कि कहां जाना है हमें आई कार्ड दिखाओ। इस पर अंसारी ने कहा कि यहां पर पुलिस मौजूद है और वह पुलिस को अपना आई कार्ड दिखाएंगे। इतना ही सुनकर युवक भड़क गया और उसने कहने लगा कि पुलिस ने अपुन को पूछताछ के लिए रखेला है और तेरा आईकार्ड अपुन ही चेक करेगा। उस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारी शाहिद के पास आए। शाहिद ने उन पुलिस ऑफिसर से कहा कि मेरा आईकार्ड आप चेक करिए। जिस पर उन्होंने कहा ठीक है लाओ मुझे दिखाओ। इसी दौरान वहां एक और दूसरा लड़का आया जो कि काले कपड़े पहने हुए था। उसने कहा कि ज्यादा मत बोल तेरा आईकार्ड देखे बिना मैं तुझे नहीं छोड़ेगा। पुलिस कमिश्नर ने हम लोग को स्पेशल पावर दिया है। मौके पर पुलिस की खामोशी देख और मामले को बढ़ता देख शाहिद ने नजदीकी पुलिस स्टेशन का तब रुख किया। जहां उन्होंने पुलिस स्टेशन में मौजूद अधिकारी को उनके साथ हुए पूरी घटना से अवगत कराया।
• Mumbai Police News शाहिद अंसारी ने पुलिस में किया शिकायत दर्ज
शाहिद अंसारी ने इस पूरे मामले की शिकायत मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की थी। जिसके बाद पुलिस की तरफ से उन्हें उचित रेस्पांस मिला है। हालांकि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कि गयी है। उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी इलाके के डीसीपी को भी दी है। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम ने भी संबंधित पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक खोत को कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके तरफ से फोन नहीं उठाया गया। फिलहाल अभी इस मामले में शाहिद अंसारी ने मुंबई पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया है। और उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Discussion about this post