हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India
एशियाई शेयर बाजारों में शानदार तेजी के साथ भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को शानदार तेजी के साथ खुले हैंl मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1150 अंकों की तेजी के साथ 55,809 खुला है तो निफ्टी में 411 अंकों की तेजी के साथ 16,757 पर कारोबार की शुरुआत के साथ खुला है lपांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती भी शुरू हो चुकी हैl जिसके बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन के रुझान मिल रहे हैं इसका भी फायदा बाजार को दिखता मिल रहा हैl
चुनाव चालू होने के कारण भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है l देखते है की आज के बाजार में कॉन्स स्टॉक तेजी में है l और कॉन्स स्टोक में गिरावट देखने को मिल रही है l
शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा रियल एस्टेट, एनर्जी जैसे सेक्टरों के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही हैl स्मॉल कैप, मिड कैप के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी जा रही हैlकेवल मेटल्स ऐसा सेक्टर है जिसमें गिरावट देखी जा रही है l सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैl वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 46 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 4 शेयर लाल निशान में ट्रेड देखने को मिल रहे है l
जो स्टॉक आज तेजी में है l
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एक्सिस बैंक 4.34 फीसदी, एसबीआई 3.62 फीसदी, मारुति 3.40 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.34 फीसदी, आईसीआईसीआई 3.28 फीसदी, बजाज फाइसैंस 2.72 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.23 फीसदी, लार्सन 1.98 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.15 फीसदी, आईटीसी 0.28 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.52 फीसदी, सन फार्मा 0.38 फीसदी, विप्रो 0.79 फीसदी, इंफोसिस 0.66 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैंl
जो स्टॉक आज में देखी गिरावट l
कोल इंडिया 2.71 फीसदी, ओएनसीजी 2.51 फीसदी, हिंडाल्को 1.11 फीसदी, आईटीसी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैl
एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली इसका असर भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिला है l ताईवान का शेयर बाजार 2.53 फीसदी के साथ , स्ट्रेट टाईम्स 1.75 फीसदी, कोस्पी 2.10 फीसदी, हैंगसेंग 1.69 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा हैl शंघाई का इंडेक्स भी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैlइससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए था l उसके चलते भी बाजार में तेजी में है lनैसडैक ( Nasdaq) 3.59% की तेजी के साथ 460 अंक चढ़कर बंद हुआ हैl
पैनी स्टॉक की जानकारी l
शेयर बाजार में ऐसे में कई पेनी स्टॉक्स भी आज के कारोबार में अपर की तेजी में देखने को मिला है। पेनी शेयरों को भंगार शेयर भी कहा जाता है। आने वाले सेशन में भी इन शेयरों पर फोकस बनाए रखें, क्योंकि इन पैनी स्टॉक में भी तेजी आने की संभावना है।
Discussion about this post