Share market update
हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India
रूस-यूक्रेन की लड़ाई और कच्चे तेल में उबाल के बीच आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की अच्छी शुरुआत देखने को मिली lबाजार ने एक दिन पहले आई तेजी के ट्रेंड को बरकरार रखा lआईटी और फार्मा स्टॉक्स के दम पर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 0.40 फीसदी तक की मजबूती में रहे l
सोमवार को पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर देखने के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी बाजार में गिरावट दिखी थी l आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट खुलेl सुबह 9.48 पर बीएसई सेंसेक्स 52,783.66 के स्तर पर था l इसमें 59.09 अंकों या 0.11% की गिरावट दर्ज होती दिखी lवहीं, एनएसई निफ्टी 30.30 अंकों या 0.19% की गिरावट के साथ 15,832.85 के स्तर पर थाl
अगर ओपनिंग के नंबरों को देखें तो सुबह सेंसेक्स 107 अंकों या 0.20% की गिरावट लेकर 52,736 पर खुला था l वहीं, निफ्टी 35 अंकों या 0.22% गिरकर 15,828 पर देखने मिली थी l
ओपनिंग में निफ्टी पर ओएनजीसी, पावरग्रिड, एचसीएल टेक और एनटीपीसी ये स्टॉक काफी तेजी में देखने को मिले l वहीं, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटकॉर्प गिरावट देखने को मिली l काफी समाई से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली l आज मार्केट अच्छी तेजी में चल रहा है l सभी स्टॉक भी तेजी में देखने को मिल रहे है l
आज आईटी और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है l आईटी सेक्टर की इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती रहे l एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में ट्रेड कर रहे है l फार्मा सेक्टर की बात करें तो सन फार्मा सेंसेक्स के चार्ट में सबसे ऊपर चल रही थी और 2 फीसदी से ज्यादा के फायदे में देखने को मिला l इसी तरह डोर्टर रेड्डी का स्टॉक भी करीब 2 फीसदी के फायदे में था l मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी जैसे शेयर भी मजबूती तेजी में देखने को मिली l इससे घरेलू बाजार को जरूरी सपार्ट मिल रहा हैl
एशियाई बाजारों की भी ऐसी ही हालत रही l एशिया पैसिफिक शेयरों में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है l जापान का निक्केई 0.3 फीसदी गिर गयाl ऑस्ट्रेलियाई शेयर भी 0.24 फीसदी तक गिर गए l हालांकि, हॉन्ग कॉन्ग के हांग सेंग इंडेक्स में 0.39% की तेजी दर्ज हुईl
Discussion about this post