अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
Yogi Adityanath oath ceremony: देखे – योगी के मंत्रियों की लिस्ट, किसकी खुल गई किस्मत, कौन-कौन पहुंचा मिलने
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर अब दूसरी बार शपथ ले रहे हैं। योगी सरकार के 2.O में अनुभवी तथा युवा चेहरों को शामिल किया जा रहा है। योगी सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे ऐसे कई नेताओं को इस बार जगह नहीं मिल पा रही है ऐसे कई नए चेहरों को इस बार शामिल भी किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार योगी आदित्यनाथ आज 25 मार्च 2022 को शपथ ले रहे हैं। अब सारी चर्चा योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों को लेकर है। खबर यह भी है कि योगी के साथ 51 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई कैबिनेट में अब 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। ऐसे में मंत्री बनने वाले नेताओं के पास मुख्यमंत्री कार्यलय से शपथ लेने के लिए फोन भी जाना शुरु हो गया हैं तथा यह नेता योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए भी पहुंच रहे हैं। अब तक इन नेताओं को सीएम ऑफिस से फोन भी जा चुका है।
• योगी से मिलने पहुंचे यह नेता
1.Sandeep singh / संदीप सिंह: अलीगढ़ से अतरौली सीट से दूसरी बार विधायक बने संदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते हैं तथा राजवीर सिंह के बेटे हैं।
2. Nitin agarwal / नितिन अग्रवाल: हरदोई सीट से चौथी बार विधायक बने तथा पूर्व सांसद तथा यूपी सरकार में मंत्री रहे नरेश अग्रवाल के बेटे हैं।
3. Aashish patel/ आशीष पटेल: अपना दल (एस) से कार्यकारी अध्यक्ष तथा मौजूदा समय में एमएलसी। यह केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं।
4. Sanjay Gaur / संजय गौड़: सोनभद्र के ओबरा सीट से विधायक हैं। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री भी रहे हैं।
5. J.P.S. Rathor/ जेपीएस राठौर: पश्चिमी यूपी में बीजेपी संगठन में इन्होनें अहम भूमिका अदा की है। बीजेपी प्रदेश संगठन में महामंत्री भी है।
6. Arvind Kumar Sharma / अरविंद कुमार शर्मा: मोदी के बहोत करीबी माने जाते हैं एके शर्मा और उन्होनें नौकरशाह की नौकरी छोड़कर सियासत में आए और अभी एलएलसी है।
Discussion about this post