जिला पुलिस का अपराधियों पर ऑपरेशन आक्रमण-2 के तहत बड़ी कार्यवाही : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह

Updated: 06/02/2023 at 8:56 AM
WhatsApp-Image-2023-02-06-at-1.50.35-PM
तरुण शर्मा ब्यूरो चीफ हरियाणा। दी फेस आफ इंडिया न्यूज ( जगाधरी-यमुनानगर हरियाणा ) 06-02-2023■ अपराधियों में मचा हड़कंप विभिन्न अपराधों में संलिप्त 35 आरोपियों को दबोचा गया साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि,अवैध हथियार, वेल जंपर, चोरी की बाइक व भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 5 फरवरी 2023 को समय सुबह 6:00 बजे से पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण-2 चलाया गया है। जिसके तहत जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए अब तक विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 35 आरोपियों को धर दबोच अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। आज चले विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण-2 के तहत जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 41 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 246 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है। अपराध शाखा-2 की टीम ने आरोपी अनुराग पुत्र सतीश कुमार व अंकुर पुत्र सोमपाल वासी रायपुर को स्नेचिंग के आरोप में  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक व 6 मोबाइल फोन बरामद किये तथा आरोपी अंकुर पुत्र सुदर्शन वासी जगाधरी वा आरोपी फैजल पुत्र जमील वासी नकुड को स्नेचिंग के आरोप में  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया। इसके अतिरिक्त अपराध शाखा – 2 की टीम ने अवैध देसी कट्टे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गौरव पत्र बृजेंद्र वासी शादीपुर के रूप में हुई।आरोपी सन्नी पुत्र अनिस वासी देवधर को डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया। थाना गांधीनगर पुलिस की टीम ने लूट के एक मामले में आरोपी युवराज उर्फ मोटा पुत्र सुरेंदर व सूरज सैनी पुत्र राधेश्याम वासी आजाद नगर  को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त बैंक कॉलोनी वासी व आरोपी घनश्याम पुत्र अमरनाथ को अवैध देसी शराब की 8 बोतल सहित गिरफ्तार किया। थाना साडोरा की पुलिस टीम ने अवैध देसी कट्टे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान सुशील कुमार उर्फ विचोला पुत्र लज्जाराम व रवि कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी साडोरा के रूप में हुई। थाना हुड्डा सेक्टर 17 की टीम ने आरोपी करण उर्फ गोलू पुत्र प्रदीप कुमार वासी बाल्मीकि मस्ती जगाधरी को अवैध देसी शराब की 9 बोतल सहित गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त भगोड़े आरोपी राहुल राणा पुत्र विनोद कुमार वासी अमादलपुर को गिरफ्तार किया। थाना सदर यमुनानगर पुलिस की टीम ने अवैध देसी शराब की 11 बोतल बरामद कर आरोपी नरेंद्र वासी मधु कॉलोनी को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त आरोपी आरिफ वासी रायपुर को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी कलानौर की टीम ने पशु तस्करी के आरोप में एक महिंद्रा पिकअप को पकड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा -1 की टीम ने एक शातिर स्नेचेर आकिफ पुत्र अनवर वासी बक्करवाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  एक बाइक व मोबाइल को बरामद किया। थाना छप्पर पुलिस की टीम ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 बोतल अवैध देसी शराब की बरामद की आरोपियों की पहचान उपेंद्र सिंह वासी पिंजरा व बंसीलाल वासी झेवरहेडी के रूप में हुई। थाना बुढ़िया की पुलिस टीम ने आरोपी रामकेवल वासी मुखर्जी पार्क जगाधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब की 11 बोतल बरामद हुई। पुलिस चौकी बुढ़िया गेट पुलिस की टीम ने लखीराम वासी मधुबन कॉलोनी जगाधरी को अवैध देसी शराब की 9 बोतल सहित गिरफ्तार किया। थाना छ्छरौली की पुलिस टीम ने दो भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसी प्रकार हमीदा पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने दो भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। स्पेशल सेल की टीम ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया। थाना फर्कपुर पुलिस की टीम ने सट्टा खाई वाली करते आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 1170 रुपए बरामद किए। एंटी व्हीकल थेफ़्ट सेल की टीम ने 3 शातिर स्नेचेर आरोपी मोहम्मद पुत्र पेरू,विक्रम पुत्र देवेंद्र वासी पुराना हमीदा व राहुल पुत्र रतनलाल वासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 मोबाइल फोन बरामद किए।■ एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 6 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि छोटा मॉडल टाउन थापर कॉलोनी के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा था। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश, सोमनाथ, रणबीर प्रवीण कुमार राजेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी बाइक पर सवार होकर नशे की खेप बेचने जा रहा था। रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच अमित कुमार को बुलाया गया। जब उनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ की पहचान रामपुरा कॉलोनी निवासी लक्ष्य दत्ता पुत्र इंदर राज के नाम से हुईं। आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
First Published on: 06/02/2023 at 8:56 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India