Updated: 30/01/2023 at 1:51 PM
मनासा: नगर के वन विभाग के दूरभाष केंद्र पर 30 जनवरी सोमवार की देर शाम 4 बजे करीब उपवन मंडला अधिकारी आर आर परमार को सूचना प्राप्त हुई कि गांव नई ननोर के शासकीय नाले में एक विशालकाय मगरमच्छ जंगल से गांव में आपंहुचा है। जिसकी सूचना पर अधिकारियों ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौका स्थल रवाना किया। मौके पर पंहुची रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पिंजरे में लिया जो 12 फिट लंबा और लगभग 2 कुंटल वजनी था। जो कि पूर्णतः स्वस्थ्य था जिसे सुरक्षित गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया। रेस्क्यू के दौरान रेस्क्यू प्रभारी डीएस हाड़ा, वाहन चालक प्रेमसिंह गौड़, एवं वाहन चालक आत्माराम मीणा का सहयोग रहा।खाटू श्याम राजस्थान जाने वाले पद यात्रियों का राजस्थानी होटल केसरपुरा (नयागांव) में हुआ भव्य स्वागत
First Published on: 30/01/2023 at 1:51 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments