संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
मनासा। नगर के कन्याशाला टीकाकरण केंद्र पर दिनांक 7 जुलाई बुधवार की सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 44 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन के 350 टीके लगाए गए। टिकाकरण कार्य के दौरान केंद्र पर कम संख्या में भीड़ देखी गयी। जबकि कुछ दिन पहले टिकाकरण केंद्रों पर हालात ऐसे थे की टीके लगाने ले लिए टोकन लेने हेतु सेकड़ो की संख्या में लोग लाइन में लगकर घण्टो इंतजार कर रहे थे। वही सम्बन्धित अधिकारी ब्लाक मेडकिल आफिसर डॉक्टर निरुपमा झा ने बताया की टिकाकरण कार्य मे हो रही परेसानी को देखते हुए अब धीरे धीरे डोज बढ़ाये गए है ताकि टिकाकरण के लिए लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
Discussion about this post