संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
मनासा। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुकनी में दिनांक 4 जुलाई रविवार की देर शाम 5 बजे के करीब पूरे गाँव के लोग व महिलाए सेकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर बेंड बाजे के साथ पूजन का सामान लेकर गाँव के बाहर भगवान इंद्र को मनाने पंहुचे दरसल मनासा क्षेत्र में पहली बरसात में लोगो ने बुआई का कार्य कर लिया। लेकिन चुकनी व आसपास के इलाकों में बरसात न होने के कारण खेतो में खड़ी सोयाबीन व अन्य फसल पानी के कारण सूखने लगी है। जिसके चलते आज चुकनी के ग्रामीणजन बेंड बाजे ले साथ इंद्र देव को मनाने गाँव के बाहर पंहुचे। ओर इंद्र देव की पूजा आर्चना कर बारिस की कामना की।
Discussion about this post