संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
मनासा। नगर के टीकाकरण केंद्र पर दिनांक 8 जुलाई गुरुवार की सुबह 350 लोगों को कोरोना वेक्सीन के टीके लगाने हेतु टोकन वितरण किए गए इस दौरान घंटो लाइन में लगे लोगों को टोकन न मिलने से लोग आक्रोशित होगए व गुस्साई भीड़ ने प्रशासन के इस प्रकार की कार्यशैली से नाराज होकर आक्रोश जताया। टोकन वितरण के दौरान कई लोगों ने बताया कि हमें टोकन मिल जाता है और समय दिया जाता है ऐसे में हम दिए गए समय के हिसाब से टिके लगाने जाते हैं तब तक हमारे नाम के टीके दूसरे लोगों को लगा दिए जाते हैं। जब टोकन मिलने के बाद भी टिके नही लग रहे है ऐसे में प्रशासन के ऐसे रैवये से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
Discussion about this post