संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
मनासा। नगर के बायपास रोड पर अम्बेडकर कालोनी में दिनांक 2 जुलाई शुक्रवार को एक बन्दर की करंट लगने से मौत हो गयी। वहाँ मोके पर उपस्थित लोगो ने बताया की बन्दर एक खम्बे से दूसरे खम्बे पर कूदने का प्रयास कर रहा था तभी करंट लगने से ऊपर से नीचे गिर गया। जिसके बाद कालोनी के लोगो ने मनासा वन विभाग को सूचना की मोके पर पहुची मनासा वन विभाग की टीम ने बन्दर का पशु चिकित्सा केंद्र पर पोस्टमार्टम करवाया फिर हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार करवाया इस दौरान वन रक्षक मिठूसिंह चंद्रावत व वाहन चालक प्रेम सिंह गोड़ उपस्थित रहे।
Discussion about this post