संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
मनासा। नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा दिनांक 9 जुलाई शुक्रवार की सुबह 11 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72 वे स्थापना दिवस पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने मनासा कॉलेज में छात्र सहायता केंद्र का शुभारंभ किया इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य व सहायक अध्यापक सहित छात्र कार्यकर्ता उपस्थित हुए। साथ ही इस अवसर पर नगर की विभिन्न बस्तियों में जाकर पाठ्य पुस्तके व अन्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही देश की युवा पीढ़ी को शिक्षा का महत्व व उपयोगिता के बारे में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डॉ आशीष द्विवेदी, विभाग प्रमुख सुलेख बाहेती, नगर अध्यक्ष राकेश बसेर, नगर मंत्री सहित कई विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Discussion about this post