संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमन सिंह पंवार
मंदसौर। जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के बेनर तले कोरोना पिडित व आश्रितो को मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग को लेकर दिनांक 24 जून गुरुवार को पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च कांग्रेस कार्यालय से होकर शहर थाना तक गया जहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के दौरान पैदल मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, परशुराम सिसोदिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हनीफ शेख, महेन्द्र सिंह, तरुण खींची, प्रीतिपाल सिंह राणा, सुनिल बसेर, शिवरमन सिंह पवांर, और एक मात्र महिला नेत्री अनिता भदोरिया आदि उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन दिपकसिंह गुर्जर द्वारा किया गया।
Discussion about this post