संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमन सिंह पंवार
मंदसौर। नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के माध्यम से दिनांक 26 जून शनिवार को मंदसौर के न्यायालय परिसर में स्थित ए डी आर भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे आयोजन का औपचारिक उदघाटन विधिक सेवा प्राधिकरण मध्यप्रदेश की सचिव गिरी बाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों व विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वोलेंटियर्स ने रक्त दान किया। शिविर स्थल पर जिला न्यायाधीश विजय कुमार पनांडे (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष) एवं अतिरिक्त जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रईस खान व स्टाफ उपस्थित था।
Discussion about this post