संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमन सिंह पंवार
मंदसोर। शहर के लिये चम्बल नदी से पेयजल आपुर्ति हेतु योजना बमुश्किल मंदसौर के लिए योजना बनी थी और कई उतार चढ़ाव के बाद योजना अपने मुर्त रुप मे आई थी कि टेस्टिंग के दौरान पाईप जगह जगह से फटने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई और शहर की जनता का सपना सिर्फ सपना बन कर रह गया। बीच मे कुछ दिन पुर्व पाईप फुटने की घटना हुई थी, तब कलेक्टर ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये थे तब जनता को कुछ आस जागी थी किन्तु वह निर्देश शायद खाली दिखाने के थे और जनता एक बार फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
जनता के साथ हुए छल के लिये कांग्रेस ने इस पेयजल योजना मे जिम्मेदार अधिकारियो के विरूद्व कार्यवाही को लेकर दिनांक 28 जून सोमवार से 5 दिनी हस्ताक्षर महाभियान की शुरुआत गांधी चौराहा मंदसोर से कि है। पहले दिन इस कार्यक्रम के सुत्रधार कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमावत, सोमिल नाहटा, महेंद्र सिंह गुर्जर, महिला नेत्री सुनिता बंडी, अनिता भदौरिया, सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Discussion about this post