संवाददाता राकेश के साथ शिवरमन सिंह पंवार
मंदसौर। जिले में दिनांक 3 जुलाई शनिवार को शहर में स्थित सब्जी मंडी को देखकर शहर के हालात बिगड़ते नजर आए सभी आम जनता व प्रशासन यह मान बैठा कि शहर से कोरोना चला गया है। प्रशासन व सरकार मात्र एनाउंस मेंट कराके मान रही है कि उसकी ड्यूटी पुरी हो गई है। बाजार के हालात देखकर नहीं लगता कि कुछ दिन पुर्व तक कोरोना था।यहां युग निर्माण योजना का नारा “हम सुधरेंगे युग सुधरेगा” भी फैल होता नजर आया।
प्रशासन की बड़ी जवाब दारी है कि वह लगातार बाजार का भ्रमण कर कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने वालो पर सख्ती से चालानी कार्यवाही करे वरना तीसरी लहर को शहर मे आने मे दे र नहीं लगेगी जो हम सब के लिये जानलेवा साबित होगी।
Discussion about this post