संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमन सिंह पंवार
मंदसौर। कोरोना की तीसरी लहर को आमजन बिना मास्क, शोसल डिस्टेंस का नियम नही पाल कर न्योता दे रहे हैं। वहीं तीसरी लहर को रोकने के लिए जागरूक लोग चितींत नजर आ रहे हैं और कोरोना को भुल चुके आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाकर रखने, शोसल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं। विगत कई दिनों से न्यायालय परिसर मे न्यायाधीश अपना चेम्बर छोड़ न्यायालय मे बड़ी संख्या मे आने वाले पक्षकारों व वकीलों को मास्क लगाने, शोसल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं। वही आज दिनांक 30 जून 2021 बुधवार को वकील व नेताओं ने न्यायालय परिसर मे आने वाले पक्षकारों को मास्क लगाने, शोसल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी व जिनके पास मास्क नही था उन्हें मास्क बांटे। इस कार्य में अभिभाषक राघवेन्द्र सिंह तोमर, पुखराज दशोरा, शिवरमन सिंह पवांर, कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, विश्वास दुबे आदि उपस्थित थे।
Discussion about this post