संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमन सिंह पंवार
मंदसौर। न्यायालय पर प्रकरणो के बोझ को कम करने के साथ ही आमजन मे छोटे छोटे विवादों से पनपने वाली द्वेषता को खत्म करने के संकल्प ने लो अदालतों के विचार को जन्म दिया है। दिनांक 10 जुलाई शनिवार को मंदसौर जिले मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे कुटुंब न्यायालय मे पक्षकारों ने अपने पारिवारिक विवाद को खत्म करते हुये फिर से दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करने का संकल्प लिया।
इसी तारतम्य मे कुटुंब न्यायालय मंदसौर मे दो दंपतियों ने न्यायालय मे चल रहे विवाद को खत्म किया व साथ रहने का वादा किया। जिसमे प्रमुख जमुनिया तहसील सुवासरा निवासी दंपती मंजु व रामप्रसाद ने आपसी विवाद के कारण विगत 7 से 8 माह तक अलग रहते हुए और शारदा व राहुल निवासी मंदसौर विगत 2 साल से अलग रहते हुए न्यायालय मे अपने भरण पोषण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर रखे थे जहाँ उनके अभिभाषकों व न्यायाधीश और काउंसलरो की समझाइश पर विवाद को खत्म कर ने व नए सीरे से दाम्पत्यजीवन बिताने का संकल्प लिया।
Discussion about this post