संवाददाता राकेश शर्मा के साथ शिवरमन सिंह पंवार
मंदसौर। नगर के न्यायालय परिसर में स्थित ए. डी. आर. भवन मे दिनांक 3 जुलाई शनिवार को कोवेक्सीन का दुसरा डोज लगाया गया। न्यायालय परिसर मे सुबह से ही वेक्सीन लगवाने वालो की काफी भीड़ थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानो की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमे पुलिस द्वारा लोगो को समझाईश दी गई कि लाईन मे वही लोग खडे रहें जिन्होनें 28 दिन पुर्व इसी सेंटर पर प्रथम वेक्सीन लगवाई थी तो लोगों ने समझा व खुद ही चले गए जिससे भीड़ नही रही और विवाद की स्थिति निर्मित नही हुई।
Discussion about this post