दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान सहित सभी मेहमानों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मुंबई। बॉलीवुड के चर्चित निर्माता-निर्देशक रूपेश राय सिकंद के जन्मदिन के खास मौके पर आयोजित भव्य पार्टी में फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान, पंकज बेरी, नारी सम्मान संघटन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुंदरी ठाकुर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय दुबे, पवन चौहान, शाइस्ता अंसारी, शुजात जी, नितिन दीवान, और हिमांशी गौर जैसी हस्तियाँ शामिल रहीं। सभी ने रूपेश राय को दिल से जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पार्टी के दौरान शानदार केक काटकर बर्थडे का जश्न मनाया गया। रूपेश राय सिकंद ने इस खास मौके पर सबसे पहले एयर इंडिया के प्लेन क्रैश पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘जब मैंने इस घटना के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया। इतने सारे मुसाफिरों की जान गई और दुर्घटनास्थल के आसपास भी नुकसान हुआ है।

जो लोग अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’ रूपेश राय ने मीडिया और मेहमानों की भारी संख्या में उपस्थिति पर खुशी जाहिर की और कहा, ‘मेरा जन्मदिन इस बार बेहद खास बन गया क्योंकि सभी मेहमानों और मीडिया ने मुझे बधाई दी और मेरे काम को सराहा। मैं सभी का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं। मैं ऋषिकेश मुखर्जी के सिनेमा से प्रेरित हूं और अपने प्रोजेक्ट्स में हमेशा शुद्ध मनोरंजन को प्राथमिकता देता हूं।’ उन्होंने आगे बताया कि वे पंकज बेरी के साथ एक नया प्रोजेक्ट कर रहे हैं जिसमें उनका किरदार एकदम अलग और चुनौतीपूर्ण होगा। साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध निर्देशक अरशद भाई के साथ भी भविष्य में एक प्रोजेक्ट करने की इच्छा जताई। रूपेश राय प्रोडक्शन लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय है। हाल ही में उन्होंने ‘ताल ट्यून म्यूजिक’ नाम से एक भक्ति संगीत कंपनी की शुरूआत की है और अब ‘हाउस आॅफ ड्रामा पिक्चर्स’ नामक एक नया युथ-ओरिएंटेड वर्टिकल चैनल भी लॉन्च करने की योजना में हैं, जिसकी अधिकतर शूटिंग केरल में होगी। इस दौरान लेखक सौरभ जी ने भी खुलासा किया कि उन्होंने पंकज बेरी को ध्यान में रखते हुए एक विशेष स्क्रिप्ट तैयार की है। शो की शुरूआत एक प्रेम कहानी के रूप में होती है जो आगे चलकर मर्डर मिस्ट्री में बदल जाती है।

Many celebrities including Dilshad S. Khan attended the birthday celebration of producer-director Rupesh Rai Sikand
Many celebrities including Dilshad S. Khan attended the birthday celebration of producer-director Rupesh Rai Sikand

दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने उन्हें अपना भाई बताते हुए ढेरों शुभकामनाएं दीं। पंकज बेरी ने कहा, ‘मैं रूपेश जी को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। वे स्वस्थ, मस्त और हमेशा शानदार प्रोजेक्ट्स बनाते रहें।’ वहीं, नारी सम्मान संगठन की अध्यक्षा सुंदरी ठाकुर ने कहा, ‘रूपेश जी और उनका परिवार बेहद अच्छे हैं, वे एक शानदार इंसान और बेहतरीन निर्माता-निर्देशक हैं।’ पार्टी का माहौल बेहद गर्मजोशी भरा और यादगार रहा। यह बर्थडे पार्टी रूपेश राय सिकंद के व्यक्तित्व और उनके सृजनात्मक योगदान का शानदार उत्सव बनकर सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *