राज्य

मातृ व शिशु स्वास्थ्य की देखभाल में परिवार की भूमिका अहम

मातृ व शिशु स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रशिक्षित हुए स्वास्थ्यकर्मी 

देवरिया। मातृत्व एवं शिशु देखभाल से सम्बंधित आयोजित प्रशिक्षण का आयोजन कुल 4 बैच मे सीएमओ डॉ राजेश झा की अध्यक्षता में एवं डॉक्टर बी एन. गिरि के मार्गदर्शन में दिनांक 19, 20, 22, 23 जुलाई को गौरी बाजार ब्लॉक सभागार में किया गया। न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल एंव एनसीआईएस के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में गौरीबाजार की समस्त सीएचओ, एएनएम एवम 148 आशा को प्रशिक्षित किया गया। मातृ व शिशु की देखभाल मे परिवार की भूमिका की जानकारी दी गई। 

4 अगस्त को भव्य तिंरगा यात्रा निकालेगी युवा जोश देवरिया टीम

इस मौके पर डाकटर गिरी ने कहा कि परिवार के सहयोग से गर्भवती महिला, धात्री महिला के पोषण में सहयोग दिया जा सकता है। गर्भवती महिला की चार जाँच कराने में मदद भी मिलेगी। गृह अधारित कंगारू मदर केयर दी जाए। परिवार की सहभागिता से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इसके लिए गर्भवती और नवजात शिशु के परिवार के सदस्यों को प्रशिक्षित करना स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याएं जिसमें की सबसे मुख्य है प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्त्राव इस कारण से काफी समस्या उत्पन्न होती है। उस रक्त स्त्राव को कैसे रोकना है। इससे संबंधित जानकारियां, इसके साथ ही जन्म लेने के बाद बच्चों को ऑक्सीजन देने की आवश्यकता होती है तो ऑक्सीजन कैसे देना है, डॉक्यूमेंटेशन कैसे करना है, प्रसव पूर्व जांच कैसे करना है, प्रसव के दौरान शिशु की स्थिति को कैसे समझना है। ट्रेनर कमल किशोर, अमीनुद्दीन एवं प्रभा ने बच्चे के जन्म देने के बाद बच्चे की मां के द्वारा किस तरीके की सावधानियां बरतनी है और बच्चे की देखभाल कैसे करनी है इससे संबंधित भी कई जानकारियां दी गई हैं। जन्म लिए शिशु को जानलेवा रोगों से बचाने के लिए कब-कब टीकाकरण कराना है आदि की सभी जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि संस्थागत प्रसव से पूर्व चार जाँच समयावधि में किया जाना, आयरन के टैबलेट की सलाह, कैल्शियम का टेबलेट सभी गर्भवती महिलाओं को देना, गर्भवती महिलाओं का वजन मापना, गर्भवती महिलाओं को खान पान व स्वच्छता से संबंधित जानकारी देना जरूरी है। 

 प्रशिक्षण में न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल संस्था के डॉ नितीश राय, बी पी एम शैलेन्द्र ओझा, जुनैद, एएनएम सरिता, ज्ञान्ति, सीएचओ अंकिता, प्रिया, आशा रीता, सावित्री आदी मौजूद रहीं।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi