बरहज । देवरिया बरहज गौरा जयनगर मीरा सोनकर NTA NET 91.3 0% अंक पाकर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा पास की मीरा सोनकर पत्नी कमलेश सोनकर गौरा जयनगर 2020 में शादी बडी धूमधाम से हुआ था ।
जो दूसरी परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया मीरा बचपन से ही होनहार थी। एम .ए व B.Ed की पढाई किया था. जो शादी के बाद भी पढ़ाई में इंटरेस्ट था जो आज हाउस वाईफ के साथ पढ़ाई किया करती थी। वही पति कमलेश सोनकर अनुदेशक पद पर कंपोजिट विद्यालय बढ़या हरदो,बरहज मे अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
मीरा सोनकर ने सारा श्रेय पति और ससुराल वालों को दिया जो आज इस मुकाम पर हुआ वही इस अवसर पर नगर के मनमोहन सिंह, दिलीप सोनकर , हृदयेश दीक्षित पंकज चौबे रवि प्रकाश तिवारी आदि अध्यापक ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *