Memorandum handed over to SDM Salempur
बरहज, देवरिया। सलेमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांधी चौक रेलवे स्टेशन रोड पर सब्जी विक्रेता आए दिन रोड जाम कर देते हैं जिससे आने-जाने वाले रागियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है इसी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड सरकारी हॉस्पिटल तहसील ब्लॉक सब है प्रशासन के आदेश के बाद भी कुछ सब्जी दुकानदार मां मने ढंग से सड़क तक अपनी सब्जी की दुकान लगा लेते हैं जिसको लेकर आने जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति पर दिन बनी रहती है मना करने पर उनके खिलाफ विवाद करने पर आमादा हो जाते हैं ऐसी स्थिति में सलेमपुर नगर के दुकानदार इकट्ठा होकर के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रास्ते को खाली कराया जाए जिससे कि आने-जाने में किसी को कोई सुविधा और आने-जाने का मार्ग सुगम हो सके ।