राज्य

निकासी की समस्या को लेकर सौंपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन

बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा पर क्षेत्र के अंतर्गत अनंत पुरी कॉलोनी के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को एक पत्रक देकर अवगत कराया है कि हम लोगों के घरों के गंदे जल निकास की व्यवस्था न होने से घरों में ही जल जमाव बना रहता है जिससे हम सभी के घरों में संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है लोगों द्वारा यह बताया गया कि बरसों से हम लोगों के घरों का पानी पास के बने गड्ढे में आसानी से चला जाता था लेकिन भूमि के स्वामी द्वारा अब उसे जमीन की प्लाटिंग की जा रही है। जिससे हम लोगों के घरों में हर समय जल जमाव बना रहता है। पत्रक देते समय मुख्य रूप से राघवेंद्र शुक्ला, दिनेश कुमार यादव, मोहन प्यारे सोनी, ब्रजराज उपाध्याय, प्रभु नाथ शर्मा,आंचल पाठक, पदमा दीक्षित, अक्षत गुप्ता, लक्ष्मी दीक्षित ,इस्रावती देवी, सविता पांडे, मुकेश विश्वकर्मा, मुन्नी देवी ,शशि कला शर्मा विनय, कुमार मीना, देवी कृष्ण मुरारी संदीप, जयसवाल, ब्रदर जी, त्रिवेदी प्रदीप उपाध्याय ,मोतीलाल गुप्ता, सुजीत यादव के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बताया कि वहां पर जगह न मिलने से अनंत पुरी कॉलोनी के लोगों के घरों के जल निकास की व्यवस्था नहीं हो पा रही हैं।वहां पर फोल्डिंग रोड बनाई जा रही है वहीं किनारे जगह होने पर कुछ समय में ही समस्या का समाधान किया जायेगा।

पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक बने मनीष श्रीवास्तव

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra