बिहार में मौसम विभाग ने अगले 4 चार दिनों का डाटा अपलोट किया है.

जिसके मुताबिक अगले 4 दिनों तक बिहार में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि सारण, पटना, बक्सर और नालंदा के कुछ भागों में जोरदार बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.इन जिलों में अगले तीन में हल्के और मध्यम श्रेणी के मेघगर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इस दौरान बक्सर, पटना, नालंदा और सारण के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की चेतावनी जारी की गई है.24 घंटे के लिए बक्सर, कैमूर, रोहतास, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में अतिभारी बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बेगूसरा, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, नालंदा, पटना, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर. सारण, गोपालगंज पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश की चेतावनी है.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि 4 अगस्त से 5 अगस्त को 23 जिलों के लिए यलो अलर्ट है. 5 से 6 अगस्त तक पूरे उत्तर बिहार में भारी बारिश और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 अगस्त से 6 अगस्त के बीच उत्तर बिहार में घनघोर बरसात होगी. 6 से 7 अगस्त तक नेपाल से लगे इलाकों में भारी बारिश और किशनगंज और पश्चिम चंपारण में तूफानी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस तरह पूरे 4 दिनों तक बिहार बारिश से तरबतर रहेगा. लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *