मिचौंग चक्रवात का ट्रेलर इतना भयावह है तो कल 12 बजे जब मिचौंग तमिलनाडु के तट से टकरायेगा तब क्या हालात होगे..! ये आप कल चेंन्नई शहर के हालातों से समझ सकते है, क्या रेलवे हो एअर लाइन,व्यवसायिक ट्रासपोर्ट हो या की व्यक्तिगत सभी वाहन जलमग्न हो चुके है,सभी आपदा एजेंसियों को हाईऐलर्ट पर रखा गया है। सभी स्कूल व कालेज बंद करने के आदेश दिए जा चुके है,आप सभी ने अपने शहरों मे भी मौसम की बेरूखी को कल देखा होगा,आज मंगलवार के दिन 12 बजे के बाद मिचौंग चक्रवात अपना कैसा मंजर दिखाता है.ये कोई भी सूत्र बताने में असमर्थ है।