राज्य

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर राज्यमंत्री पटेल पहुंचे शिविर स्थल पर

दमोह :  केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया पिछली 25 तारीख को मणिनागेंद्र फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन कराया था, उसके पहले ही हमने यह तय किया था कि 21 साल से 35 साल के आयु वर्ग के नौजवान है, वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे और उनका पूरा ब्लड प्रोफाईल किया जाये और इसकी शुरूआत गोटेगांव, नरसिंहपुर से की थी। पीपुल्स ग्रुप को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने दमोह में एक बड़ा केम्प लगाने का तय किया और मणिनागेन्द्र फाउंडेशन के साथ मिलकर उन्होंने एक बहुत ही विस्तार केम्प यहां पर लगाया है।

            उन्होंने कहा आज इस वर्षा के बाबजूद भी ढ़ाई हजार से ज्यादा लोग अपनी जांच करा चुके है। यह चलने वाली प्रक्रिया है हमने डेढ़ माह के भीतर खेल का जो प्रशिक्षण शिविर पूरा किया है, नर्मदा स्वच्छता अभियान को पूरा किया है और यह सतत चलने वाला है। साल भर में नौ हजार नौजवानों का पूरा रक्त परीक्षण कराकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी उनको देना और जरूरत पड़े तो आगे यदि कोई जांच करानी है, जो चिकित्सा से संबंधित जरूरत उनको है और वे सक्षम नहीं है, तो फांउडेशन उसे भी पूरा करायेगा। यह संस्थान सेवा के लिये बनाया गया है जिसकी बेवसाईट भी आज लांच की है, अभी तक की गतिविधियां उसमें मौजूद है। मैंम्बर शिप की शर्ते जरूर कड़ी है, मैं मानता हूं जो सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान करने वाले लोग है, वो खेल का क्षेत्र हो, सामाजिक सरोकारों का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का हो, रक्त परीक्षण या रक्त दान का हो ऐसे लोग इस फांउडेशन से जुड़ सकते है।

डिग्री कॉलेज की अधिकांश सीटें रह सकती हैं खाली

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu