– अमृत सरोवर योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – विजय लक्ष्मी
सलेमपुर/देवरिया। विकास खण्ड के ग्रामसभा रामपुर बुजुर्ग में रविवार को अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम रही। राज्य मंत्री ने अमृत सरोवर पर निर्मित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शिव वचन राव अमृत सरोवर का उद्घाटन द्वार का फीता काट कर किया।
राज्य मंत्री ने कहा कि अमृत सरोवर योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसका निर्माण कार्य ग्राम प्रधान ने समय से किया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, प्रधान पति राधेश्याम सिंह, समाजसेवी अजीत सिंह “पिंटू”, सिंटू सिंह, ग्राम प्रधान ग्राम बंजरिया ओम प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान बालेपुर आशिक, ग्राम प्रधान प्यासी अमर नाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख अमरेश सिंह, आशीष एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।