▪️श्रवण शर्मा / भाईंदर शहर
मिरा-भाईंदर, वसई-विरार शहर के संयुक्त आयुक्तालय के आयुक्त डॉ. सदानंद दाते के अधिनस्थ भाईंदर पूर्व के नवघर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ऐसे मोबाईल चोरों के अपराध को उजागर किया गया है, जो ऑटो रिक्शा में बैठे लोगों के चुराते थे तथा छीन-झपट करते थे। पहले आरोपी को भिवंडी शहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 14 मोबाईल फोन मिले, जिसकी कीमत 1 लाख 73 हजार बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थनीय निवासी सोहनलाल गणेशराम सुतार नामक व्यक्ति ने गत् माह 2 नवंबर को नवघर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, इंद्रलोक से बिमल डेयरी के बीच ऑटो रिक्शा प्रवास के दौरान उसका मोबाईल गुम हो गया। पुलिस ने गुनाह रजिस्टर क्रमांक । 756 / 2021 के अंतर्गत भारतीय संविधान की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस की क्राईमब्रांच टीम ने जांच शुरू करने के बाद गुप्त सूत्रों द्वारा जानकारी मिलने पर भिवंडी से 36 वर्षीय अकील शरीफ मोहम्मद शेख नामक व्यक्ति को उठाया और उससे पूछताछ की। तत्पश्चात सदरुद्दीन जमालुद्दीन अंसारी, उम्र 44 वर्ष को हिरासत में लिया गया। उनके पास से कई आपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुनाह रजिस्टर क्रमांक । 793 / 2021 के अंतर्गत भारतीय संविधान की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया।
उपरोक्त कार्रवाई परिमंडल-1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक आयुक्त शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन में नवघर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मिलिंद देसाई की टीम ने अंजाम दिया। टीम में शामिल प्रकाश मसाल, योगेश काले, संदीप ओहोल, भूषण पाटिल, गणेश जावले, संदीप जाधव तथा सूरज घुमावत इत्यादि पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। ऐसी जानकारी एमबीवीवी आयुक्तालय द्वारा दी गई जानकारी से प्राप्त हुई है।
– निर्भय कलम
Discussion about this post