गणेश पाण्डेंय । भाईदंर
गत शुक्रवार 2 जुलाई को मीरा भायंदर मनपा के कर विभाग की एक समीक्षा बैठक आयुक्त दिलीप ढोले के अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमे मनपा के अपर आयुक्त विजयकुमार म्हसाल,उपायुक्त (संपत्ति कर विभाग) संजय शिंदे, सहायक आयुक्त गोडसे तथा सभी वार्ड अधिकारी और सभी कर निरीक्षक उपस्थित थे।
बैठक मे इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि किस तरस जल्द से जल्द लंबित संपत्ति कर को वसूल किए जाए और टैक्स भरते समय शहरवासियो को क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं इसी विषय पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक के लंबित टैक्स को शीघ्र अतिशीघ्र वसुली किया जाय ताकि मनपा की आर्थिक स्थिति सुचारू व्यवस्था मे चलती रहे और विकास कार्य बाधित न हो उपरोक्त विषय पर उन्होंने सभी वार्ड अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। शहर के नागरिकों के लिए कुछ जगहों पर कर बिल समय पर नही मिल पाता इसको सरल बनाने के दिए आयुक्त ने शहर के सभी करदाताओं को ईमेल और उनके संपर्क नंबर पर संदेश के माध्यम से कर बिल प्रदान करने के उपाय शुरू करने के निर्देश दिए तथा उन्होंने व्हाट्सएप संदेश का माध्यम भी एक उपयुक्त संचार माध्यमों से सुचना देने का सुझाव दिया उन्होंने उन करदाताओं को समय पर नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया जिन्होंने अब तक अपने बकाये रकम का भुगतान नहीं किया है उपयुक्त सुझाव आयुक्त दिलीप ढोले ने प्रस्तुत किया सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर के नागरिकों से बकाया कर वसूलते समय सबसे पहले मीरा भायंदर मनपा की सीमा के भीतर रहने वाले सभी कर्मचारियों को समय पर और जल्द से जल्द कर भुगतान की नोटिस और सुचना शहर के हर नागरिकों तक पहुँचाने का निर्देश आयुक्त दिलीप ढोले ने दिया आयुक्त ने सभी नागरिकों से ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने और समय पर अपने करों का भुगतान करने की अपील की ताकि शहर में विकास कार्यों और मनपा द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में कोई समस्या न हो।
Discussion about this post