▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर शहर
मिरारोड (कनकिया) पुलिस स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त कार्रवाई के तहत ऐश्वर्या बार एंड रेस्टोरेंट पर गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान संबंधित जगह पर अश्लीलता से डांस किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने उक्त होटल के मालिक, संचालक, मैनेजर तथा वेटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिरारोड पुलिस स्टेशन के गुन्हा रजिस्टर क्रमांक 401 / 2021 में आरोपियों के खिलाफ अधिनियम 2016 के तहत भारतीय संविधान की धारा 3, 8 (1), (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपरोक्त कार्रवाई मिरा-भाईंदर व वसई-विरार आयुक्तालय के आयुक्त सदानंद दाते के अधिनस्त उपायुक्त डॉ. महेश पाटिल (क्राईमब्रांच), सहायक आयुक्त पदमजा बडे के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संपतराव पाटिल ने किया।
उक्त कार्रवाई में पुलिसकर्मी तेजश्री शिंदे, केशव शिंदे, सचिन कोतमिरे, नितिन जगताप, श्रीमती तांबडे तथा महाकुलकर इत्यादि भी सामिल रहे। ऐसी जानकारी आयुक्तालय की ओर से प्राप्त हुई है!
Discussion about this post