दमोह : जिले की जबेरा जनपद पंचायत अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम पारना में क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में पारना जलाशय का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ग्राम पारना से लंबे समय से जलाशय की मांग आ रही थी, जो आज पूरी हो रही है, पारना जलाशय 28.16 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा।950 हेक्टेयर इसका सिंचित रकवा होगा। करीब 5 गांव के किसान लाभान्वित होगे। जिन्हें इस जलाशय से सिंचाई के लिए पानी प्राप्त होगा। विधायक श्री लोधी ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्रयासरत हूँ.
उन्होंने कहा स्वास्थ सेवाओं के लिए विधानसभा में 6 उपस्वस्थ केंद्र का भूमि पूजन किया।मध्य प्रदेशसरकार ने सड़को का निर्माण किया । गरीबों के हित के लिए कई जन हितेषी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
कार्यक्रम में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, रूपेश सेन,केंद्रीय राज्यमंत्री के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह,विनोद राय,भाव सिंह लोधी शिक्षक,खड़ग सिंह,सरपंच शिवलाल धुर्वे, मूरत सिंह लोधी,नर्मदा राय,रविशंकर बाजपेई,राजेश सिंघई, कमल सिंघई,जुगल शर्मा,सत्यपाल ,शीतल राय,सतेंद्र सिंह,मंदीप यादव,मानवेंद्र सिंह,मनीषा राघवेन्द्र सिंह,पंचम सिंह,उपदेश सिंह,धनराज सिंह,राहुल सिंग, इंजीनियर आर के वर्मा,प्राशासनिक अधिकारियों एस डी एम अविनाश रावत,जनपद सीईओ मनीष बागरी, एसडीओ शिवाजी, अविनाश शर्मा,जल संसाधन विभाग से एई शिवम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।