वाराणसी: मिर्जामुराद। (23/09/2021) मनरेगा मज़दूर यूनियन आशा ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ‘कुपोषण और महामारी के ख़िलाफ़ जंग’ के तहत आराजी लाईन विकास खंड के हरपुर गाँव के गरीब बस्तियों के बच्चों को पोषक आहार कीट दिया गया। मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि यह अभियान आज से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत क्षेत्र के चिन्हित गरीब वंचित समुदायों के कमजोर और कुपोषित बच्चों को पोषक आहार पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार को हरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सैकड़ों बच्चों को पोषक आहार कीट दिया गया, साथ ही हाइजीन को लेकर जानकारी दी गई। पोषक आहार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे। साथ ही हितग्राहियों को कोविड महामारी संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया तथा कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए गए।
अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान बालश्रम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश राठौर, राजकुमार गुप्ता, योगीराज सिंह पटेल, प्रधान शिव कुमार, ओमप्रकाश पटेल, प्रधानाध्यापक ज्योति सिंह, शिक्षक विपिन कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, धनश्याम सिंह, अली हसन, अजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
राजकुमार गुप्ता, वाराणसी
Discussion about this post