बैतालपुर आयल डिपो में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

Updated: 28/11/2023 at 5:51 PM
IMG_20231128_163708

बरहज, देवरिया। बैतालपुर आयल डिपो के तत्वाधान में आज आफ साइट आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया| इस ऑफ साइड मॉक ड्रिल में एक टैंक लॉरी जो कि डिपो परिसर से तेल भरकर पेट्रोल पंप के लिए जा रही थी, उसके वॉल से ज्यादा मात्रा में अचानक लीकेज होने के फल स्वरुप बाहर से कहीं स्पार्क मिल जाने के उपरांत उसमें आग लग गया। इस आग पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने एक रणनीति बनाकर आग पर नियंत्रण स्थापित किया।

आग पर नियंत्रण स्थापित हो जाने के उपरांत प्रशासन के तरफ से उपस्थित प्रमुख अधिकारियों ने घटना स्थल पर उपस्थित ग्राम वाशीगण तथा चालक एवं प्रचालक को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान किए। 

इस आप साइट मॉक ड्रिल में प्रमुख रूप से श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा (तहसीलदार देवरिया सादर ) श्री अमित कुमार सिंह (सहायक निदेशक कारखाना मंडल गोरखपुर ), श्री पंकज कुमार (आपदा विशेषज्ञ देवरिया), श्री श्रवण कुमार चौबे (फायर ब्रिगेड देवरिया) श्री दुर्गेश कुमार (LIU देवरिया) तथा डॉक्टर आर पी यादव (डिप्टी सीएमओ देवरिया), श्री राकेश पटेल (एलपीजी प्लांट मैनेजर) श्री रॉबिन तिरकी (भारत पेट्रोलियम डिपो प्रभारी) वेद प्रकाश (डिपो प्रभारी एचपीसीएल) श्री संतोष कुमार (इंडियन आइल पाइपलाइन) चौकी इंचार्ज बैतालपुर, थाना प्रभारी गौरी बाजार का विशेष योगदान रहा।

 

 

First Published on: 28/11/2023 at 5:43 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India