बारिश के साथ बदला मिजाज बढ़ी ठंड

Updated: 06/02/2024 at 1:20 PM
Mood changed with rain, cold increased

देवरिया जिले के सभी क्षेत्रो में आज दो दिनों से दोपहर के समय से अचानक से शुरू हुई रिमझिम वारिश लोगो का जीवन अस्त व्यस्त रहा है वहीं ठंड बढ़ गयी है। तथा दूसरी ओर हो रही ये हल्की बारिश रवि के फसल के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। हालांकि सभी किसान सिंचाई करने में जुटे हुए है। जवकि हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाता है तथा गेहूं,जौ,मक्का के अतिरिक्त दलहन व तिलहन के फसलों के लिए भी यह हल्की वारिश काफी लाभकारी होगी।
रविवार के दिन दोपहर बाद से अचानक मौसम में हुई तब्दीली तथा भिगा देने वाली हल्की वारिश होने लगी। जिसके कारण अचानक ठंड बढ़ गई। रात्रि में काफी घनघोर कोहरा छाया रहा। जिसके साथ रुक-रुक कर शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा तथा बूंदाबूंदा भी होता रहा। इस बीच में सूर्य लुका छुपी करते दिखाई दे रहे थे। आसमान में बदलो का भी आना जाना लगा रहा। यही क्रम आज भी यानी सोमवार के दिन भी जारी रहा।

निरुपमा प्रताप बनी बरहज नगर पालिका की ईओ

First Published on: 06/02/2024 at 1:20 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India