बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील अंतर्गत ज्ञान छपरा गांव में आज सायं कालीन बेला में डूबते हुए सूर्य को धूप दीपअर्घ्य पुष्प से पूजन किया गांव में पोखर के किनारे बने हुए छठ माता की बेदी पर फल फूल चढ़कर पूजन प्रारंभ किया साथ है भोर से लेकर सूर्योदय तक अगले दिन इस क्रम को जारी रखेंगे विशेष कार्य पूजा डूबते हुए सूर्य की उपासना अगले दिन उदित सूर्य को जल अर्पित कर व्रत को समाप्त करेंगी। इस पोखरे पर क्षेत्र के गांव ज्ञान छपरा,ग्राम सभा कहांव, देवढी, बकुची, बरेजी, एवं अगल बगल गावों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु माता बहनों का पूजन के निमित्त आना होता है पुजन में पुष्पा पांडे ,पूनम पांडे, गुड्डी देवी ,पम्मी, संयोगिता ,प्रगति, आर्य, परी, रूबी पांडे ,निधि पांडे, अंकित ,शोभा, सीता देवी, वंदना ,जूही आदि माता बहनों ने भाग लिया । पूजन के पूर्व वेदी निर्माण कार्य किया गया जिसमें में उमेश पाण्डेय, अभय पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, सोमनाथ पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, वंशराज गुप्ता, पिंटू गुप्ता, सोमनाथ पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, दीपू पाण्डेय, बंटी पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, जज साहब पिंटू पाण्डेय, रामजन्म पाण्डेय, आदि ने निर्माण कार्य किया। सबके सहयोग से टेंट और लाइट की व्यवस्था की गई तथा धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन प्रारंभ हुआ।
छठ घाट पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया गया जागरूक