राज्य

भागलपुर पक्के पुल से मां बेटी ने लगाई छलांग

भागलपुर/ देवरिया। उभाव थाना क्षेत्र के तूर्तीपार गांव के समीप देवरिया, बलिया को जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने पुल से मां बेटी ने नदी में छलांग लगा दी। जिन्हें बचा लिया गया है।
तूर्तिपार पक्के पुल से दो महिलाएं (मां,बेटी) आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे आई और पूल के पांचवे पाए से सरयू नदी में छलांग लगा दी।पुल पर आते जाते राहगीरों ने देख सोर मचाया।पुल के नीच चरवाहे व मछुआरे यह देख आनन फानन में किसी तरह दोनों बचा लिया। जिसकी सूचना किसी तरह अभाव पुलिस को मिली तो पुलिस ने पुछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई। बताया जा रहा है कि ये बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। महिला ने बताया कि मैं बीमार चल रही थी। मेरा दिमागी हालत ठीक नहीं था। लड़की के पिता को घटाना की सूचना मिलने पर वो भी मौके पर पहुंचे। भावक्ता में रोपड़े और अभाव पुलिस के साथ अपने परिवार को सुरक्षित लाने गए।

कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार केम्प का किया गया आयोजन

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya