बरहज देवरिया/बरहज बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने बेचू साहू पोखरा एवं गणिनाथ विवाह भवन का शुक्रवार की देर शाम लोकार्पण किया।
- Advertisement -
बेचू साहू पोखरा निकट बाबा गया दास इंटर कॉलेज एवं गणिनाथ विवाह भवन का लोकार्पण बांसगांव सांसद कमलेश पासवान एवं बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा ने किया आपको बता दें आगामी 10 वर्षों से पोखरे की जमीन पर बरहज के कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी की नेता अमरेंद्र गुप्ता के अथक प्रयास से पोखरे की जमीन को खाली कराया गया और वहां पर पुनः पोखरा स्थापित किया गया तथा वहां के स्थानीय लोगों की सुख सुविधा के लिए संत गणिनाथ विवाह भवन बनवाया गया.
जिससे वहां के लोगों को विवाह के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके इस अवसर पर बरहज विधायक दीपक मिश्र ने बताया की यहां पर पोखरा होने से जीव जंतु एवं आसपास के हजारों जानवरों को पानी पीने की सुविधा उपलब्ध होगी उन्होंने बताया कि जितने जलचर प्राणी हैं ज्यादातर विलुप्त होते जा रहे हैं आज गौरैया जहां-तहां देखने को मिल रही है और जहां तक गौरैया देखने को नहीं मिल रही है कुछ समय की बात है चिड़ियों की चहचहाहट से लोगों को यह पता चलता था कि और सुबह हो गया हम लोगों को अपने कार्य पर चलना चाहिए लेकिन बीते कुछ दिनों से जल के अभाव में ज्यादातर पक्षी देखने को नहीं मिल रही है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर स्तर से हर गांव में पोखरों की सुंदरीकरण कराया जा रहा हैं जैसे पशु पक्षी भी आसानी से अपनी प्यास बुझा सके।
इस अवसर पर सांसद बांसगांव कमलेश पासवान के साथ बरहज विधायक दीपक मिश्रा एवं भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों नेता मौजूद रहे। अमरेंद्र गुप्ता के द्वारा सांसद को जाने का मुकुट पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर नीलकंठ महादेव मंदिर पुजारी महंथ मुन्ना दास,सभासद पवन मद्देशिया,प्रदीप गुप्त,गौरव जायसवाल,विनोद मद्देशिया,रामजोखन निषाद,अमिट जायसवाल,मदन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।