Updated: 29/03/2023 at 8:59 AM
हिन्दू गल्र्ज काॅलेज में आयोजित पूर्व छात्रा सम्मेलन में काॅलेज से पास आऊट 250 से ज्यादा छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजिका श्रीमती सीमा गुप्ता सह-संयोजिका श्रीमती अनुपमा गर्ग, इंचार्ज श्रीमती रिम्पी कोहली, श्रीमती मंजू जैन ने की। प्राचार्या ने सभी छात्राओं का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हिन्दू गल्र्ज काॅलेज की छात्राएं नही बल्कि हमारी बेटियाँ है। कुछ वर्ष पहले हिन्दू काॅलेज के रूप में जो पौधा रोपित किया गया था, छात्राओं की बदोलत आज वह वट वृक्ष बन चुका है। काॅलेज प्राचार्या ने सभी पूर्व छात्राओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्व छात्राएँ ही संस्था को स्थायी पहचान देती है। इसलिए उनका साथ और सहयोग सहज मूल्यवान है उन्होने यह भी कामना की कि पूर्व छात्राओं की अच्छी कोशिशों और अनुभवों का लाभ आज की छात्राएँ भी उठाएँ तथा जीवन में आगे बढे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। काॅलेज की ओर से इस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए था कई खेल भी खेले गए। सभी पूर्व छात्राओं ने इस समारोह का आनंद उठाया और काॅलेज में बिताए समय की स्मृतियों में खुशी से उनकी आँखे नम थी। पूर्व छात्रा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति ने कहा कि हिन्दू गल्र्ज काॅलेज तथा यहां की प्राध्यापिकाओं के कारण ही उसे यह मुकाम हासिल हुआ है। अन्य पूर्व छात्राओं रेणु, सोनाली, रिचा, सिमरन, प्रीत कौर ने भी काॅलेज प्राचार्या एवं प्राध्यापिका वर्ग के सहयोग की प्रशंसा की तथा पिछले पाँच दशकों पूर्व के छात्राओं ने सम्मेलन में संबंधो को ताजगी देने के साथ ही संस्थान के विकास संबंधित विचार-विमर्श किए गए। इस प्रकार पूर्व छात्राओं ने अपने विचार व सुझाव सांझा किए। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों स्नेह, सहयोग व सुझाव का संगम हो रहा हो।विकास भवन देवरिया में मोबाईल वेटरिंनरी यूनिट का हुआ शुभारंभ
First Published on: 29/03/2023 at 8:59 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments