कल्याण मित्र जैन क्रिकेट टूर्नामेंट
कल्याण मित्र कप 2022
मीरा भायंदर के सम्पूर्ण जैन समाज के युवा के लिए पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें जैन समाज की 16 टीमो में 176 प्लेयर्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री गौरवजी पोरवाल एवम नगरसेवक श्री सुरेशजी खंडेलवाल ने किया
कार्यक्रम शुभारंभ महामंत्र नवकार व राष्ट्रीय गीत से किया गया
टीशर्ट के मुख्य लाभार्थी श्री गौरव जी पोरवाल, सह लाभार्थी AAO MART , TOSS KE BOSS का लाभ श्री राजेन्द्रजी पोरवाल ने लिया
मीरा भायंदर की प्रथम आमदार श्रीमती गीताजी जैन ने अपनी उपस्थिति रखी साथ मे जल्द ही कल्याण मित्र कप जैन समाज की महिला वर्ग के लिए कराने की घोषणा की
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रविजी व्यास , नगरसेवक श्री पंकजजी पांडे(दरोगाजी) , नगरसेवक श्री ध्रुवकिशोरजी पाटिल, नगर सेविका श्रीमती सुनीता जैन, भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रीनाजी मेहता
नाकोडा दरबार के संस्थापक श्री मनोजभाई शोभावत, नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टी श्री सुरेशजी शाह, समाज सेवा सैदव अग्रणी रहने वाले श्री मोहन भाई राजमलजी सिसोदिया, आगम निगम के प्रधान संपादक श्री गजराजजी मेहता श्री भैरव ग्रुप,रवि बी जैन, रवि के जैन ,ईश्वर भाई, श्री चेतन भाई अन्य गणमान्य सदस्यो ने अपनी उपस्थिति दी.
बूम बूम क्रिकेट क्लब विजेता रहा व पाटन वोरिर्स उप विजेता बना और तीसरे स्थान पर मेहता समेंशर्स रहा।
और सभी 16 टीम का अच्छा सहयोग रहा है और सभी कार्यकर्ताओं ने तन मन धन और अच्छा सहयोग करके पूरे कल्याण मित्र कप को सफल बनाया.
Discussion about this post